Uncategorized

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर की गई कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.6. 2023 को मध्य रात्रि में अलग-अलग टीम लगाया जाकर शहर के माजन मोड एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लगभग 60 वाहनों को चेक किया गया एवं समझाइश दी गई कि शराब या अन्य कोई मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है एवं वाहन पर समुचित नियंत्रण नहीं हो पाता जिस कारण से दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 6 महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के निर्देशन में थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही संपन्न करायी गयी।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात रामायण मिश्रा सउनि हामिद खान सउनि भोला पटेल प्रधान आरक्षक उमेश बागरी आरक्षक संजीव एवं अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV