Uncategorized

जन प्रयास फाउंडेशन के प्रयास से मई माह में बची 20 जिन्दगियां

वैढ़न,सिंगरौली। रक्त की जरूरतों को पूरा करने में सदैव प्रयासरत जन प्रयास फाउंडेशन की अथक मेहनत तथा रक्तवीरों की नि:स्वार्थ सेवा से मई माह में रक्त की कमी से जूझ रही बीस जिन्दगियां बच सकीं।

फाउंडेशन के संस्थापक व सचिव अमरदीप भारूका ने बताया कि हमारे बीस ब्लड कमांडो ने रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और किसी अनजान की जान बचाई। साथ ही अनेक मरीज के रिश्तेदार को समझाइश देकर रक्तदान कराया। इस नेक काम में मुख्य योगदान अमरदीप भारूका, शिवेन्द्र पाण्डेय, बृजेश शुक्ला, महेश गुप्ता ,अमित अग्रवाल, अमित पांडे आदि का रहा। जिन रक्तवीरों ने रक्तदान कर दूसरों को नया जीवन दिया उनमें सुमित जी ए नेगेटिव, कमलेश शाह ए बी पॉजिटिव, सौरभ पांडे ओ पॉजीटिव, मुकेश जैन बी पॉजिटिव, पियूष गर्ग एबी पॉजिटिव, पंडित नीरज बी पॉजिटिव, सुमित अग्रवाल बी पॉजिटिव ,राजेश साहू एबी पॉजिटिव, अजयसिंह एबी पॉजीटिव, लखन गर्ग बी पॉजिटिव, नंदकिशोर ए बी पॉजिटिव, दिनेश सिंह बी पॉजिटिव, नीलेश तिवारी बी पॉजिटिव, राहुल गर्ग ए पॉजिटिव, भारत हिम्मतरामका एबी पॉजिटिव, संजय कुशवाहा ओ पॉजिटिव, अमित अग्रवाल ओ पॉजिटिव, अमन खान ओ पॉजिटिव, पुष्पेंद्र शुक्ला ओ पॉजिटिव ,दीपक तिवारी ओ पॉजिटिव शामिल हैं।


रक्तवीरों की हौसला आफजाई करते हुये अमरदीप भारूका ने कहा कि आप सभी ब्लड कमांडो पर जन प्रयास फाउंडेशन को गर्व है। आपने अमूल्य रक्त और समय देकर किसी अनजान की जान बचाने में आप सभी ने जो उत्साह दिखाया ओ समाज के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा। आपके इस नेक कार्य से समाज में नई जागृति आएगी। उन्होने कहा कि जन प्रयास फाउण्डेशन आशा करता है कि आगे भी आप सबका सहयोग मिलता रहेगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV