RSS को मिला फीडबैक, विधानसभा चुनाव में भाजपा कमजोर

इंदौर. एमपी में विधानसभा चुनाव की आहट के बाद राजनैतिक पार्टियों ने अपनी जमीनी हकीकत को टटोलना शुरु कर दिया है. इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने मध्यप्रदेश के संगठन को लेकर एक फीडबैक लिया है, जिसमें संघ के सह सरकार्यवाह डाक्टर मनमोहन वैद्य ने गोपनीय मुलाकात की है. जिसमें यह बात सामने आई है कि चुनावी जमीन पर भाजपा पहले से कमजोर हुई है.
सूत्रों की माने तो संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने यहां पर पुराने व जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं से गोपनीय मुलाकात में चर्चा की. जिससे यह बात सामने आई है कि मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की जरुरत है, यह सबकुछ विधानसभा चुनाव के पहले हो सकता है. ताकि भाजपा विधानसभा चुनाव में अपना गढ़ बचा सके. क्योंकि कर्नाटक में मिली हार के बाद आरएसएस ने एमपी में पूरी ताकत के साथ रणनीति तैयार करना शुरु कर दी है. संघ के टॉप लीडर लगातार दौरे कर रहे है. भाजपा व संघ के नेताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा है. इसी तारतम्य में आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने इंदौर में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ भाजपा के पुराने व वफादार कार्यकर्ताओं के साथ भी गोपनीय बैठक की है. बैठक में किसी को भी मोबाइल फोन तक ले जाने की इजाजत नहीं थी. बैठक के बाद डा. वैद्य अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. खबर है कि इस बैठक के बाद भाजपा 20 से 30 जून तक घर-घर महासंपर्क अभियान भी शुरु करने जा रही है. इसके अलावा आगामी दिनों में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा व किसान मोर्चा के सम्मेलन भी आयोजित हो सकते है.