Uncategorized

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रविद्युत वितरण कंपनी में अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं, एसई, ईई, एई स्तर के इंजीनियर्स हुए प्रभावित

जबलपुर. म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है . मुख्य महाप्रबंधक (मासंप्र) श्रीमती नीता राठौर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों में सर्वश्री एस.पी. तिवारी सीधी को प्रवर्तन कार्यालय जबलपुर, आशीष शुक्ला महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक मासंप्र जबलपुर को सिंगरौली, पी.के.मिश्रा को सिवनी से छतरपुर, पी.के. अग्रवाल को फोरम कार्यालय से सिवनी, के.के. सोनवाने मण्डला एवं आर.सी.साहू नरसिंहपुर को मुख्य महाप्रबंधक मासंप्र कार्यालय जबलपुर, श्रीराम पाण्डेय को छतरपुर से मण्डला एवं अमित चौहान को सिटी सर्किल कार्यालय जबलपुर से स्थानांतरित कर अधीक्षण अभियंता नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है.

कार्यपालन अभियंता स्तर के 15 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, जिसमें विकास सिंह को ग्रामीण संभाग जबलपुर से पूर्व संभाग जबलपुर, विवेक जसेले को पूर्व संभाग जबलपुर से ग्रामीण संभाग जबलपुर, ए.पी. प्रजापति को सीधी से प्रवर्तन संभाग दमोह, पी.के. राजपूत को प्रवर्तन पन्ना से प्रवर्तन छतरपुर, राजेन्द्र तिवारी को प्रवर्तन छतरपुर से प्रवर्तन पन्ना, अरूण नहातकर को प्रवर्तन दमोह से वृृत्त कार्यालय छिंदवाडा, डी.के. नागरकर को प्रवर्तन नरसिंहपुर से वृृत्त कार्यालय छिंदवाडा, रवीन्द्र बोपचे को प्रवर्तन सिवनी से वृृत्त कार्यालय बालाघाट, उपेन्द्र यादव को पूर्व संभाग रीवा से वृृत्त कार्यालय सिंगरौली, यू.एस. पाराशर को वृृत्त कार्यालय नरसिंहपुर से प्रवर्तन नरसिंहपुर, एस.एन. चतुर्वेदी को एरिया स्टोर छतरपुर से एसटीएम संभाग टीकमगढ, डी.के. सोनी को कटनी से क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल, राजीव चतुर्वेदी को क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल से कटनी, शैलेष श्रीवास्तव को वृत्त कार्यालय छतरपुर से एरिया स्टोर छतरपुर एवं सुशील यादव को प्रवर्तन रीवा से पूर्व संभाग रीवा स्थानांतरित किया गया है.

कंपनी द्वारा चार सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार सौंपा गया है, जिसमें दीपक ठाकरे प्रबंधक, कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य को इसी कार्यालय में उपमहाप्रबंधक का चालू प्रभार सौंपा गया है, जबकि व्ही.के. महाजन पूर्व संभाग उमरानाला को शहर संभाग छिंदवाडा, गौरव उपाध्याय शहर संभाग पश्चिम जबलपुर को निवाडी, आशुतोष ओझा शहर संभाग पश्चिम जबलपुर को प्रवर्तन संभाग सिवनी का चालू प्रभार सौंपा गया है.

कंपनी द्वारा सिविल अभियंताओं को भी चालू प्रभार सोंपा गया है, जिसमें प्रशांत गुप्ता उपमहाप्रबंधक कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक वर्क्स को इसी कार्यालय में महाप्रबंधक बनाया गया है. सुजीत श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता सिविल रीवा को अधीक्षण अभियंता सिविल रीवा, एस.बी. इनवाती कार्यपालन अभियंता प्रवर्तन छिंदवाडा को अधीक्षण अभियंता सिविल छिंदवाडा का चालू प्रभार सौंपा गया है, जबकि प्रहलाद मर्सकोले अधीक्षण अभियंता सिविल जबलपुर को शहडोल का अतिरिक्त प्रभार सोंपा गया है. पी.एल. रन्धे अधीक्षण अभियंता सिविल रीवा को अधीक्षण अभियंता सिविल सागर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. अरविंद सक्सेना सहायक अभियंता कार्यालय चीफ -सी एस एंड ए, जबलपुर को इसी कार्यालय में उपमहाप्रबंधक का चालू प्रभार सौंपा गया है, जबकि अनुराग अग्निहोत्री कनिष्ठ अभियंता प्रवर्तन को कटनी से सिविल उपसंभाग कटनी स्थानांतरित किया गया है.

Source

यह समाचार पढिए

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV