जिले में आयोजित किया जा रहा हुनर के हुनरबाज डांस चैंपियनशिप
योक्सि डांस स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली। जिला सिंगरौली में डांस चैंपियनशिप के जरिए प्रतिभाओं को निखारने के लिए योक्सि डांस स्टूडियो द्वारा हुनर के हुनरबाज डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसका ऑडिशन 19 जून को ककरी,20 जून को जयंत,21 जून को निगाही और 22 जून को वैढन में किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों के बीच ग्रैंड फिनाले का आयोजन 25 जून को किया जाएगा।डांस चैंपियनशिप में कैटेगरी सोलो, ड्यूट और ग्रुप में आयोजित होगा जिसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नही है।विजेताओं को नगद राशि के अलावा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि कई वर्षो से योक्सि डांस स्टूडियो जिले में प्रतिभाओं को निखारने और उन्हे नेशनल लेवल में मौके दिलवाता आया है व बॉलीवुड के चर्चित कोरियोग्राफर सरोज खान को जिले में लेकर आने का श्रेय भी जाता है और इस आयोजन से प्रतिभाशाली कलाकारों को उत्कृष्ट मंच मिलेगा।
डांस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए संपर्क किया जा सकता है। योक्सि (7987176468)