अनियंत्रित टिपर घर में घुसा, दो महिलाओं सहित तीन घायल

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गैस फैक्ट्री रोड रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर एक टिपर सड़क किनारे बने घर में जा घुसा जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दो और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को चोट आयी है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आठ बजे वैढ़न की ओर से तेज रफ्तार टिपर यूपी ६४ बीटी ३२८० इंडस्ट्रीयल एरिया की ओर जा रहा था। टिपर जैसे ही रेलवे क्रासिंग के पहले बने घरों के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया तथा घर के टायलेट को रौंदते हुये आगे बढ़ गया। इस दुर्घटना में घर का एक हिस्सा धराशायी हो गया है जबकि दो और घरों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में घर के अंदर रह रहे पति पत्नी सहित एक राहगीर महिला को चोट आयी है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। काफी देर तक हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शंात कराया। ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वाहन आम आदमी पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र.१ उर्ती संदीप शाह का बताया जाता है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।