Uncategorized
बाइक सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार दोपहर जिले के बैढन परसौना मुख्य मार्ग पर एक बुलेरो वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो युवक अमिलिया गांव से बैढ़न की ओर एग्जाम देने जा रहे थे। वह जैसे ही परसौना के समीप आहूजा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। देर रात एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है।