Uncategorized

मोदी सरकार ने 9 वर्षों में देश में किये बड़े बदलाव, जन जन तक पहुंची विकास की रोशनी: सिंगरौली विधायक

सिंगरौली विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने गिनायी केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियांं

वैढ़न,सिंगरौली। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जिला भाजपा कार्यालय में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता की उपस्थिति में मंगलवार दोपहर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये सिंगरौली विधायक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में ऐसे कार्य किये हैं जो दशकों से लंबित थे। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना हो या राममंदिर जैसे मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से हल कर वर्षों से चली आ रही श्री राम मंदिर निर्माण की एक बड़ी मांग को पूर्ण करने का काम किया है।
सिंगरौली विधायक ने कहा कि शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र अछूता रहा हो जहां विकास का प्रकाश न पहुंचा हो। बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण के, भारत के गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। देश का अन्नदाता खुशहाल हो और उसे अपनी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने किसान हित में कई निर्णय लिए है। किसानों की समस्याओं को देखते हुये उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई तथा उसके दामों को भी नियंत्रित रखा। किसान सम्मान निधि के रूप मे सीधे किसानों के खाते मे सहायता राशि पहुंच रही है जिससे कृषि की लागत के लिखे किसानों को कर्ज लेने से राहत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हर क्षेत्र में समग्र विकास हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़क निर्माण मे रिकार्ड प्रगति हुई है।

 

उन्होने कहा कि देश के साथ ही सिंगरौली जिले दशा और दिशा में काफी बदलाव हुआ है। उन्होने कहा कि पीएम आवास से हर गरीब को छत मिली है। आज जिले में दस शासकीय कालेज तथा दर्जनों प्राइवेट कॉलेज संचालित हो रहे हैं। माइनिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, हवाई पट्टी सहित कई विकास के कार्य प्रारंभ हुये हैं जिनके दम पर सिंगरौली जिला आने वाले समय में एक विकसित जिला बनकर उभरेगा।
पत्रकारों को सम्बोधिम करते हुये जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि 9 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया है। उन्होन कहा कि इन 9 वर्षों में देश के कई ज्वलंत मुद्दे हल हुये हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी कई गरीब कल्याण के ऐसे कार्य किये हैं जो आने वाले दिनों में एक नजीर बनकर उभरेंगे। उन्होने कहा कि चाहे लाडली लक्ष्मी योजना हो चाहे लाडली बहना योजना आज इन योजनाओं से महिलाओं तथा बच्चियों को काफी लाभ हुआ है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले में 25 हजार से अधिक भूमिहीनों को पट्टे वितरित किये गये। 1 लाख 82 हजार बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ मिला इसी तरह प्रधानमंत्री आवास, योजनान्तर्गत पक्के मकान देने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किया है।

आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर मे स्वच्छ जल पहुंच रहा है वहीं उज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में देश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई थी, आज स्वास्थ्य की दृष्टि से देश की बड़ी योजना आयुष्मान भारत के 23.3 करोड़ लोगो को कार्ड जारी किये है जिसमे पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क हुआ है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान भाजपा नेता संजीव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV