अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह

वैढ़न,सिंगरौली। सरई तहसील अन्तर्गत झलरी गांव स्थित एमएफए ऑफिस में अदाणी फाउंडेशन द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के सहयोग से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 24 जून को अदाणी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अदाणी के 61 वें जन्मदिवस के मौके पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में अदाणी समूह के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के चेयरमैन एस डी सिंह, सचिव डॉ डी के मिश्रा और ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ आर डी द्विवेदी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के दौरान मेडिकल टीम में डॉ सौम्या सिन्हा, टेक्निकल सुपरवाइजर हरिशंकर गुप्ता, तकनीशियन सुमिता साह, स्टाफ नर्स शिवानी सिंह, ब्लड बैंक अटेंडेंट रामकली रजक, अरविन्द विश्वकर्मा, अर्पिता और श्याम बाबू उपस्थित रहे।
इस मौके पर सिंगरौली जिले में रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य इसको लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है। इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।इस मौके पर उपस्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली की टीम ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि भी मिलती है। इसके साथ हीं रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। इसके साथ हीं रक्तदान ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है। माडा तहसील अंतर्गत बंधौरा गांव स्थित महान इनर्जेन लिमिटेड द्वारा भी 23 और 24 जून को इसी तरह रक्तदान शिविर लगाने की योजना है जिसमें करीब 400 यूनिट ब्लड डोनेट होने की उम्मीद है।