Uncategorized

राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा माह में हिंडालको महान द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बिजली के खतरों से लोगो को बचाने की पहल

वैढ़न,सिंगरौली। भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. लेकिन कुछ मामले अभी भी ऐसे हैं, जहां के हालात नहीं सुधरते. मसलन बिजली के मामले में पिछले कुछ वर्षों में काफी बदलाव आया है. लेकिन व्यवस्था के स्तर पर इसकी हालत अब भी खराब है. क्या आपको पता है हर साल बिजली के करंट से हजारों लोग मारे जाते हैं. इन मौतों के पीछे व्यवस्था का दोष सबसे अधिक होता है. सबसे ज्यादा मौतें बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से खुले तारों की चपेट में आने से होती है. इस लिहाज से आंकड़े हैरान करने वाले हैं. एक आंकड़े के मुताबिक भारत में हर रोज 30 मौतें करंट लगने की वजह से होती हैं। हिंडालको महान कंपनी ने राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा माह अंतर्गत ग्रामीणों ,विद्यार्थियों,और आम जनता को विद्युत उपकरणों की सुरक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। कंपनी ने इस पहल के तहत नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया है, जिसके माध्यम से उपकरणों के सुरक्षा संबंधित जानकारी और सुरक्षा उपायों की जागरूकता बढ़ाई जा रही है।ग्रामीणों और आम जनता के बीच विद्युत उपकरणों की उपयोगिता में बढ़ोतरी के साथ-साथ, इनके उपयोग के समय होने वाली सुरक्षा समस्याओं को भी ध्यान में रखना आवश्यक है। यह पहल हिंडालको महान कंपनी की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में की जा रही है,जिसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना है।

हिंडालको महान के सी.पी.पी. विभाग द्वारा हिंडालको महान के पुनर्वास कालोनी मझिगँवा व महान राकर्स क्लब में छात्र छात्राओं सहित आम जनो को बिजली से होने वाले खतरों से अवगत कराने के लिये नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया ,जिसमे नाटक का निर्देशन व संवाद लेखन अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया जिसमें स्वयं दरोगा हप्पू सिंह का अभिनय कर लोगों को हँसाते हुये बिजली के खतरे से अवगत कराया, वही सपना ने धनिया का किरदार को जीवंत करके दिखाया,कल्याण शर्मा ने जागरूक सेफ्टी मैन के भूमिका में ,व राजेश कुशवाहा ने विजय की भूमिका अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया। कार्यक्रम में सी.एस. आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय नाट्य कलाकारों का जागरूक करने हेतु सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ,वही कार्यक्रम में सुरक्षा से जुड़े सही सवालों के जबाब देने वाले बच्चो को सम्मानित भी किया गया। हिंडालको महान कंपनी ने समाज के सभी तराह के लोगों को संदेश देने का भी उद्देश्य रखा है। नुक्कड़ नाटकों के द्वारा उपकरणों की सुरक्षा संबंधित मुद्दों को समझाया जा रहा है और उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित उपयोग करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही, उपकरणों के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के उपाय और नियमों के बारे में जानकारी भी साझा की जा रही है।यह पहल ग्रामीण इलाकों में विद्युत सुरक्षा के बारे में ज्ञान और जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित हो सकती है। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदर्शित किए जाने वाले वायदे कठिन मुद्दों को समझने और इसके साथ ही सुरक्षा नीतियों का पालन करने व सुनिश्चित करने के लिए कि ग्रामीण और आम जनता के द्वारा उपयोग किए जाने वाले विद्युत उपकरण पर्याप्त सुरक्षा और संरक्षण के साथ होने चाहिए, हिंडालको महान कंपनी उपकरणों के संगठन और अनुकूलन को सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रयास करेगी। इसके लिए कंपनी अपने कर्मचारियों को नियमित रूप से प्रशिक्षित करेगी और उपयोगकर्ताओं को संदेश पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। हिंडालको महान कंपनी की ग्रामीणों और आम जनता को समर्पित पहल उनके जीवन में बदलाव ला सकती है।

इस पहल के माध्यम से हिंडालको महान कंपनी ग्रामीण और आम जनता के बीच सतत संवाद और सहयोग का मार्ग प्रशस्त करना चाहेगी। उपकरणों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही, इस पहल के तहत कंपनी स्थानीय समुदायों के साथ भी मिलकर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को समझेगी और उनके समाधान के लिए सहायता प्रदान करेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV