Uncategorized

बिजली गिरने से 18 की मौत, कई झुलसे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं. रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई. अलग-अलग इलाकों में वज्रपात से कुल तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गये. सदर तहसील क्षेत्र के मिल एरिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की मौत हो गई। दूसरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामू की है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपनी कर रही थी. जिन्हें स्थानीय लोगों और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जिसमें 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं महोबा जिले में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी समेत 7 ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली गिरने से 70 बकरियां, एक भैंस समेत 80 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, महोबा की तीन तहसीलें बिलखी, सूपा और तेलीपहाड़ी में बिजली गिरी।

प्रयागराज में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से कई मौतें हो गईं. प्रयागराज जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक झुलस गया. कौशांबी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. झांसी जिले से भी कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर आई, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. आकाशीय बिजली गिरने से 20 मवेशियों की भी मौत हो गयी.

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV