Uncategorized

थाना मोरवा में हुई निगरानी बदमाशो की परेड,निरीक्षक ने दिलाई अपराध न करने की शपथ

 

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा क्षेत्र में अमन चयन बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली यूसुफ कुरैशी के निर्देश में थाना मोरवा में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के द्वारा कुल 13 निगरानी बदमाशो एंव गुंडों को थाने पर उपस्थित करवाया गया। इस दौरान उनके रहन सहन, गुजर बसर, परिवार, बैंक खाता, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, समग्र आई डी इत्यादि की जानकारी ली गई। साथ ही सालों से पेंडिंग अपराधों के निराकरण की भी प्रति प्राप्त की गयी। इस दौरान उन्हें अच्छे आचरण करने एंव पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिये भी कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया है।

साथ ही वर्षों के दौरान किसी मामले में संलिप्त नहीं रहने वाले निगरानी बदमाशों को निरीक्षक द्वारा आगामी समय में माफी देने की कार्यवाही की बात कही गई। जिससे निगरानी बदमाशों में सुधरने की ललक जागे। इस प्रकार निगरानी बदमाशों की परेड से पुलिस विभाग के लोगों को उनकी जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही इससे क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए भी इसे जरूरी बताया गया। गौरतलब है कि निरीक्षक ने बदमाशों को सुधार कर समाज से मुख्यधारा में जोड़ने कर बल दिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV