लगातार बारिश के बाद मंडला-निवास मार्ग पर पहाड़ गिरने से जबलपुर मार्ग बंद हो गया

जबलपुर, मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक बार फिर स्थानीय पुल-पुलिया बरसाती नालों में डूब गये हैं. इसके साथ ही मंडला-निवास मार्ग पर बकोरी के पास पहाड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वही मिट्टी और पत्थर पहाड़ से आये। जिसके बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लगना शुरू हो गया.
जबलपुर का रूट बदल दिया गया है
मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से भारी वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण सभी भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से जबलपुर भेजा जा रहा है। यह भारी वाहन फूल सागर से निवास-मनेरी-बरेला होते हुए जबलपुर पहुंच रहे हैं। जबलपुर से मंडला की ओर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आगे बढ़ रहे हैं। बकौरी के पास पहाड़ टूटने से यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गए, रास्ता अवरुद्ध हो गया
बताया गया है कि पहाड़ ढहने से बड़े-बड़े पत्थर, बोल्डर, गंदगी, मिट्टी समेत बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर आ गए हैं और इसे पार करना नामुमकिन हो गया है. क्षेत्र के दोनों ओर भारी वाहन ही नहीं, दोपहिया, चारपहिया वाहन भी फंसे हुए हैं।
24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक मंडला जिले में 37.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक वर्षा मंडला तहसील में 121.8 मिमी दर्ज की गई है। इसके बाद सबसे अधिक बारिश नारायणगंज में 104.3 मिमी है. नैनपुर में 64.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. बाकी सभी इलाकों में बारिश सामान्य है.