रौनक भारूका ने सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया सिंगरौली का मान

वैढ़न,सिंगरौली। समाजसेवी अमरदीप भारूका के सुपुत्र रौनक भारूका ने प्रतिष्ठापरक सीएम की परीक्षा अच्छे अंकों में पास कर सिंगरौली का मान बढ़ाया है तथा माता पिता को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। रौनक भारूका की पढ़ाई सर्वप्रथम डीएवी स्कूल बैढन में हुई उसके बाद की शिक्षा डी पॉल स्कूल विंध्य नगर में हुयी थी।
उन्होंने बताया कि उनकी सफलता माता-पिता गुरुजन और सभी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से संभव हो पायी है। रौनक की इस उपलब्धि पर उनके सहपाठियों, इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। सभी शुभचिंतक घर पर आकर एवं दूरभाष के द्वारा खुशी जाहिर कर रहे हैं। उनके चाचा दिलीप भारूका, ताऊजी प्रदीप कुमार भारूका, मामा लड्डू गोपाल अग्रवाल, मौसा महावीर अग्रवाल सतीश पोद्दार सहित अनेक दोस्तों रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में और आगे तरक्की करने के लिए कामना की है।