ग्राम पंचायत शेरवा में हो रहे पुलिया निर्माण में नियमों की हो रही अनदेखी

चितरंगी,सिंगरौली। जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र शेरवा में सरपंच बहादुर बसोर द्वारा पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है जिसमे खुलेआम घटिया मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है । के स्थान पर राखड़ भस्सी एवं घटिया किस्म की गिट्टी उपयोग में लाई जा रही है। लंबाई चौड़ाई एवं गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । इतना ही नहीं हो रहे निर्माण कार्य में 14 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चों से काम करवाया जा रहा है जो कानूनन अपराध है। ग्रामीणों द्वारा सरपंच से पूछे जाने पर उनके द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है कि जो करना हो कर लो जहां शिकायत करनी हो कर सकते हो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सीईओ एसडीओ एवं इंजीनियर के पास की गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे साफ जाहिर है कि जनपद पंचायत चितरंगी के सीईओ एसडीओ एवं इंजीनियर द्वारा सरपंच से भारी भरकम कमीशन लेकर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दी जा रही है।ग्रामीणों ने इस खबर के माध्यम से जिला सीईओ का ध्यान आकर्षित करते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य की अनु विभागीय जांच कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है।