कुसवई में गुम बालक का मिला शव, तो चुरकी में हुए एक सड़क दुर्घटना में व्यक्ति ने गवाई जान
गुस्साए ग्रामीणों ने मोरवा अनपरा मुख्य मार्ग पर लगाया जाम, हादसों के नाम रहा मंगलवार

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार का दिन सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र के लिए हादसों भरा रहा। जहां ग्राम कुसवई में 2 दिन से लापता 5 वर्षीय बालक का शव एक नाले किनारे मिला तो वहीं ग्राम चुरकी में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसवई में गुलाब सिंह गोड का 5 वर्षीय पुत्र रामजी सिंह गोड बीते रविवार घर के पास खेलते हुए गुम हो गया था। कई जगह पता तलाश करने पर भी जब परिजनों को वह नहीं मिला तो अंतत: सोमवार को उन्होंने इसकी सूचना मोरवा थाने में दी। मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गुम इंसान कायम कर बालक की तलाश शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि मंगलवार को गुम बालक रामजी सिंह का शव घर से 2 किलोमीटर दूर बरहवा नाला में पानी के किनारे मिला है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वत: पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस के अनुसार घटना के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
वहीं मंगलवार शाम ग्राम चुरकी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 बाइक सवार को ठोकर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुरकी का ट्रैक्टर चालक तेल भराकर वापस चुरकी जा रहा था। वहीं दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे। इस घटना में घायल बाइक सवारों को लोगों ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया जहां पहुंचने से पहले ही बाइक चालक नीरापति साकेत उम्र तकरीबन 40 वर्ष निवासी ग्राम चुरकी थाना मोरवा की मौत हो गई। वही बाइक में सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई थी। इस घटना के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने सिंगरौली अनपरा मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। समाचार लिखे जाने तक भी लोगों का प्रदर्शन जारी था।