Uncategorized

मध्यप्रदेश में अरविन्द मिश्रा और प्रवीण ने कराटे की 7 वीं ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल कर रचा इतिहास

पूरे प्रदेश में इन दो के पास केवल यह डिग्री

कराटे जगत की सबसे बड़ी वैश्विक डिग्री रेड बेल्ट से तीन डिग्री दूर
जिले व प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि

वैढ़न,सिंगरौली। अविभाजित सीधी (सीधी-सिंगरौली ) जिले में कराते कला के संस्थापक शिहान अरविन्द मिश्रा और देवास जिले में कराते को स्थापित करने वाले शिहान प्रवीण ढोबले को कराते की उच्चतम रैंक ब्लैक वेल्ट 7 वीं डिग्री से नवाजा गया है। आप दोनों को यह अति महत्वपूर्ण रैंक विश्व कराते महासंघ के तकनीकी समिति सदस्य व शिकोकाई कराते डो इण्टर नेशनल इण्डिया के टेक्निकल डायरेक्टर तथा कराते इण्डिया आर्गनाइजेशन (विश्व कराते महासंघ से संबद्ध) के मेंटर हांसी भारत शर्मा द्वारा कठिन परीक्षण उपरांत प्रदान की गई है।

अवगत कराते चलें की कराते कला की यह रैंक लगभग 35-40 वर्षों तक अनवरत प्रशिक्षण लेने और देते रहने वाले किसी कराते खिलाड़ी को ही प्राप्त हो पाती है जो इस कला की हाईयेस्ट रैंक 10वीं डिग्री(रेड-वेल्ट) से महज तीन पायदान नीचे है।

इस आशय की जानकारी देते हुए सिंगरौली जिला कराते संघ के संयुक्त सचिव सैम्पाई सुग्रीव वर्मा ने आगे बताया कि शिकोकाई कराते परिवार मध्यप्रदेश में इससे पहले यह रैंक किसी को भी नहीं मिली है। दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है शिहान अरविन्द मिश्रा वर्तमान में शिकोकाई कराते एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश में तकनीकि उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन में जहां उपाध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करते हुए सीधी-सिंगरौली के साथ-साथ अपनी योग्यता का लाभ समूचे मध्यप्रदेश के कराते खिलाड़ियों को प्रदान कर रहे हैं वहीं प्रवीण ढोबले मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष एवं शिकोकाई कराते एसोसिएशन आंफ मध्यप्रदेश में सचिव पद का भार उठाते हुए देवास, उज्जैन सहित प्रदेश भर की कराते प्रतिभाओं को तरासने में जुटे हुए हैं। आप दोनों ने इस हेतु हांसी भारत शर्मा का आभार जताया है। मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष शिहान राजेन्द्र सिंह तोमर, सचिव शिहान महेश कुशवाह, शिकोकाई कराते एसोसिएशन आफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष शिहान संतोष पाण्डेय,म.प्र. स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य सेंसाई अंबुज सिंह, सिंगरौली जिला कराते संघ के अध्यक्ष शीवेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, सेंसाई परमानंद चौरसिया, अर्जुन गुप्ता ,सेंसाई कमलेश गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी विनोद द्विवेदी, सेंसाई भोला प्रसाद वर्मा , अजय बसोर, रियाज खान, आकेश वर्मा, संजय शाह, श्वाले खान,रवि चौरसिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV