Uncategorized

सीएम शिवराज ने धार जिले के कुक्षी से की एमपी में विकास पर्व की शुरुआत, गाए भजन

कुक्षी, किनारा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के कुक्षी के मेघनाथ घाट पहुंचे. विकास पर्व यात्रा की शुरुआत से पहले सीएम ने नर्मदा नदी के तट पर स्थानीय लोगों के साथ भजन गाया. यहां से उन्होंने विकास पर्व यात्रा शुरू की जो अगले 30 दिनों तक चलेगी. कुक्षी और गंधवानी विधानसभा के 175 गांवों की 75 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को नर्मदा से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने वाली 2717 करोड़ की कुक्षी उदवाहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन भी किया गया।

2017 के बाद क्षेत्र में पुनः नर्मदा पूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 77 महीने बाद एक बार फिर निसरपुर ब्लॉक में मां नर्मदा की पूजा की. इससे पहले वे फरवरी 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा तट पर स्थित कोटेश्वर तीर्थ पहुंचे थे। वहां शाम को मां नर्मदा की आरती और पूजा की गई। इसके बाद कोटेश्वर नर्मदा नदी से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद कुक्षी उदवहवन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया।

विकास पर्व की शुरुआत

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अगले 30 दिनों के लिए विकास उत्सव की शुरुआत की गई है. जो कि नर्मदा तट पर मेघनाथ घाट से हुआ। यहां मुख्यमंत्री ने 2717 करोड़ की कुक्षी उदवहन सिंचाई परियोजना की जमीन किसानों को दान में दी. इसके बाद उन्होंने परियोजना से लाभान्वित होने वाले गांवों के चयनित किसानों और श्रमिकों से बात की।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV