दिल्ली, भोपाल के लिए नियमित रेल सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र

वैढ़न,सिंगरौली। विकास पर्व एवं संत रविदास समरसता रथ यात्रा के शुभारंभ पर पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बहु सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिले मे स्थापित हो रहे नित नये उद्योगों एवं लगातार सिंगरौली मे आ रहे प्रवासियों के कारण यहां जनसंख्या का दबाव बढ़ता जा रहा है जिस कारण जिले को कुछ नवीन आधारभूत संरचनाओं एवं सुविधाओ की आवश्यकता है। इस परिपेक्ष्य मे जिलाध्यक्ष की ये मांग बहुत महत्वपूर्ण हैं।
जिलाध्यक्ष ने जो मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है उसमे मुख्य रूप से सिंगरौली से दिल्ली एवं भोपाल के लिये नियमित रेलगाड़ियों के संचालन, एन 39 से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग को धौरण से बरगवां बाया परसौना से रजमिलान तक चार लेन करने, जिले में कैंसर अस्पताल की इकाई स्थापित करने तथा वर्तमान ट्रामा सेंटर मे ब्लड बैंक स्थापित किए जाने, जिले मे विधि एवं कृषि महाविद्यालय स्थापित किये जाने, जिले मे उपभोक्ता फोरम की स्थापना कराये जाने वाली मांगें मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने बढ़ते हुए जल एवं वायु प्रदूषण के दृष्टिगत औद्योगिक इकाइयों को प्रदूषित जल को उपचारित कर नदी नालों मे प्रवाहित करने, रेन गन से आस पास के क्षेत्रों मे जल छिड़काव करने, वायु प्रदूषण रोधी संयंत्र लगाने, तथा व्यापक मात्रा मे वृक्षारोपण करने के कड़े निर्देश जारी करने का आग्रह मुख्यमंत्री जी से किया। मुख्यमंत्री जी ने समस्त मांगों को अपने संज्ञान मे लिया है तथा क्रमबद्ध तरीके से कृयान्वयन का आश्वासन दिया है।