कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में लागू होगी कृषक न्याय योजना: कांग्रेस जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ने पत्रकार वार्ता कर बताया-सरकार बनने पर किसानों के लिए पाँच सौगात देगी कांग्रेस सरकार

वैढ़न,सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहरी तथा ग्रामीण द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी कृषक न्याय योजना लेकर आयेगी। योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए पांच हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर नि:शुल्क बिजली प्रदान की जायेगी। किसानों की कर्जमाफी की जायेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हम आभारी है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के कि उन्होने किसानों का ध्यान रखा। श्री द्विवेदी ने बताया कि शिवराज सरकार में गलत तरीके से किसानों पर मुकदमें लगाये गये जिन्हें समाप्त किया जायेगा। किसानों के पुराने बिजली के बिल माफ किये जायेंगे। किसानों को निर्बाध १२घंटे तक बिजली प्रदान की जायेगी।
कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अरविन्द सिंह चन्देल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में पीएम मोदी के सामने झूठी घोषणा कर दी कि मप्र में किसानों की आमदनी दोगुनी हो गयी है। जबकि सच्चाई यह है कि किसानों की आमदनी और कम हो गयी है। मोदी सरकार की संसदीय समिति ने दिसंबर २०२२ में यह बताया कि मप्र देश के उन चार राज्यों में शामिल है जिसके किसानों की आमदनी बहुत अधिक घट गयी है। २०१५-१६ में जो आमदनी ९७४० रूपये थी वह घटकर ८३३९ रूपये प्रतिमाह रह गयी है। देश के बड़े राज्यों की तुलना में आमदनी के मामले में मप्र के किसान काफी नीचे हैं। मप्र सरकार की बिजली वसूली के आतंक से प्रदेश की जनता हाहाकार कर रही है इसलिए उनक मुदमों को वापस लेने का पार्टी ने संकल्प लिया है। प्रदेश में सरकार बनने पर किसान कर्जमाफी लागू करेगी। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित किया जायेगा।
श्री चंदेल ने बताया कि शिवराज सरकार हमेंशा से ही किसानों की विरोधी रही है। भाजपा के राज में २०४८९ किसानों ने आत्महत्या की है। एक तरफ भाजपा सरकार किसान सम्मान निधि की बात करती है तो दूसरी ओर लाखों किसानों को अपात्र घोषित कर उन्हें रिकवरी के नोटिस दिये गये हैं। इस दौरान अरविन्द सिंह चन्देल, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, पूर्व सांसद मानिक सिंह, रामशिरोमणि शाहवाल, अमित द्विवेदी, प्रवीण सिंह चौहान, मनोज दुबे, अर्चना नागेन्द्र सिंह, मधु शर्मा, ज्ञानेन्द सिंह ज्ञानु, पार्षद राम गोपाल पाल, नागेन्द्र सिंह, शाहनवाज खान सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।