सिंगरौली एसडीओपी ने ग्रहण किया पदभार
अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर ली क्षेत्र की जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली के नए एसडीओपी के तौर पर कृष्ण कुमार पांडे ने बीते दिन पदभार ग्रहण कर लिया। सतना जिले के मूल निवासी श्री कृष्ण कुमार पांडे का चैन वर्ष 2017 में डीएसपी के पद पर हुआ था। जिसके बाद ग्वालियर, खरगोन, उमरिया समेत हॉक फोर्स नक्सल ऑपरेशन में उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र को जाना एवं कार्य को लेकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मीडिया से मुखातिब हुए एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किये गया हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा संभवत: अक्टूबर माह में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। चुनावी तैयारियों को लेकर कम समय बचा है। अत: उनकी पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण मतदान करना है।