Uncategorized

विधायक सिंगरौली ने पंच प्राण की दिलाई शपथ

मुझे गर्व कि मेरा जन्म भारत में हुआ: विधायक राम लल्लू बैस

वैढ़न, सिंगरौली।  पूरे देश प्रदेश के तहर ही सिंगरौली जिलें में भी आजादी का अमृत महोत्सव पूर उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम सिंगरौली के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम आयोजन कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जुड़वा तालाब के प्रांगण में मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिलीप शाह कलेक्टर श्री अरूण परमार, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे , भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, वार्ड वार्षद संतोष शाह, सहित उपस्थित अतिथियो के द्वारा कार्यक्रम का सुभारंभ दीप प्रज्जवल एवं शिलाफलकम पर पुष्पांजलि आर्पित किया गया। तत्पश्चत सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री बैस के द्वारा उपस्थित अतिथियो सहित आम नागरिको को पंच प्राण शपथ दिलाई गई एवं ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया गया।

वीरो के वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री बैस़ ने कहा कि मुझे गर्व हैं कि मेरा जन्म भारत में हुआ। और आज पूरा देश आजादी के 76 वर्ष मना रहा हैं। आज देश का एक जवान भी देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है। हम सभी गौरवशाली है जो भारत सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। विधायक श्री बैस ने कहा कि ‘मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद में भारत की मिट्टी व वीरता का एकीकृत उत्सव है. अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके व राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ ही हम अपने विरासत की रक्षा कर सकते है।

समरोह में नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने अमृत महोंत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुये वीर शहीदों को नमन करते हुये कहा कि देश के आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों के याद में आज स्मारक पट्टी का लोकापर्ण किया गया है उन्होंने आजादी के पूर्व सध्या पर नगरवासियो की अपनी सुभकामना दी। वही नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने भी अपने उद्बोधन में आजादी के अमृत महोंत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान पर केन्द्रीत विंदुओ का उल्लेख करते हुये देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरो को नमन करते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी विजन इंडिया 2047 की सराहना की। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने नगर वाससियो को स्वातंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियो के द्वारा वृक्षा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के मेंयर इन काउसिल के सदस्य एवं पार्षद गणो सहित आम जन, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV