Uncategorized

शहर में सफाई व्यवस्था के लिए किए जाए हर संभव प्रयास: आयुक्त

निगमायुक्त द्वारा सिटाडेल को कचरा प्रबंधन के लिए दिए गए सख्त निर्देश

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे द्वारा गंभीरता दिखाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं,स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और भागीदारी का सुनिश्चित होना आवश्यक है इसलिए शिकायतों का तात्कालिक निराकरण अनिवार्य है।

शहर के एंट्री प्वाइंट परसौना से लेकर तेलगवां और जयंत बस स्टैंड तक पूर्ण रूपेण सफाई करने, डिवाइडर की सफाई,शिल्ट की सफाई, घांस कटाई और भवन निर्माण और विध्वंश सामग्री उठाने का कार्य सिटाडेल द्वारा अतिरिक्त वाहन और 150 सफ़ाई कर्मचारी लगाकर किया जा रहा है।
सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह ने बताया कि आयुक्त महोदय के आदेशानुसार वार्ड और व्यवसायिक क्षेत्रों से कचरे का समुचित पृथक्करण,संग्रहण और परिवहन के बाद निष्पादन की प्रक्रिया की जा रही है जिन्हे नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट में ले जाकर प्रोसेस किया जा रहा है।गीले कचरे से बनने वाले जैविक खाद को किसानों द्वारा सहर्ष स्वीकारा गया है जिससे इसकी मांग बढ़ी है व बिक्री करके राजस्व की प्राप्ति हो रही है।सूखे कचरे को एमआरएफ सेंटर में 105 प्रकार से अलग अलग करते हुए बिक्री और प्रोसेस किया जा रहा है।शहर में अभियान के दौरान जब्त किए गए प्लास्टिक को श्रेड करते हुए सीमेंट फैक्ट्री को बेचा जा रहा है।प्रोसेसिंग प्लांट को आधुनिक रूप देने के लिए वाटर फाउंटेन लगवाए गए हैं वही सफाई कर्मचारियों के लिए कैंटीन और रेस्ट हाउस तैयार करवाया गया है एवं प्लांट में हरियाली पर्याप्त मात्रा में रहे इसके लिए हजारों पौधे रोपित किए गए हैं।

प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सिंह ने बताया कि शहर में यदि कही कचरा का पड़ाव हो और स्वच्छता संबंधित कोई शिकायत (मृतक मवेशी उठाने और कचरा प्रबंधन से संबंधित)हैं तो हेल्पलाइन नम्बर 7610107107 पर संपर्क कर सूचना दें सकते हैं जिसका निराकरण 2 घंटे के भीतर किया जाएगा।अलसुबह नोडल अधिकारी द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था की जांच की जा रही है और सफाई करवाई जा रही है, जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से वार्ड भ्रमण के दौरान स्वच्छता को प्रमुखता दी जा रही है और स्वच्छ वार्ड की संकल्पना को साकार करने की कोसिश जारी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV