Uncategorized

विवेकानंद स्कूल शक्तिनगर में कवि सम्मलेन , सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न

कवि गोपाल तिवारी को साल , श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित

वैढ़न,सिंगरौली।  गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती के अवसर पर स्वर्गीय डाक्टर शालिग्राम शर्मा के स्मृति पर विवेकानंद विद्यालय शक्तिनगर में बीते दिन शाम 7 बजे माटी महकी सम्मान समारोह 2023 सहित कवि सम्मेलन सोन संगम शक्तिनगर के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही बता दे कि सिंगरौली जिले से दुद्धिचुआ से प्रेम , शृंगार की कावित्रीय शालिनी श्रीवास्तव भी इस कवि सम्मेलन में सम्मिलित हुई तथा इस कवि सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी शक्तिनगर ऑपरेशन महाप्रबंधक , वितिस्थ अतिथि अमृत विद्या पीठ बीएड कालेज विंध्य नगर एवम जिला योग समिति सिंगरौली जिलाध्यक्ष डाक्टर अश्वनी तिवारी उपस्थित रहे । वही शक्तिनगर से कवियों में गोपाल तिवारी , विनय अवस्थी , अनपरा से डाक्टर अर्चना मिश्रा सहित कई कवि सम्मिलित हुए वही श्रोताओं ने काविओ को बड़े ही ध्यान पूर्वक से सुने और कवि सम्मेलन का आनंद लिए तथा गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती पर उनके जीवन चरित्र , स्लोको , कविताएं के बारे में श्रीताओ को बताया गया ।

वही आगे बता दे कि चंद्रयान 3 के चंद्रमा में सफलतम पूर्वक पहुंचने में सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं गई इस कवि सम्मेलन के पर स्वर्गीय डाक्टर शालिग्राम शर्मा के स्मृति पर उनके बेटे योगेंद्र मिश्रा जो पुलिस विभाग में सेवाए दे है उन्होंने बताया कि हम अपने पिता जी के समृति पर पांचवी बार माटी महकी सम्मान समारोह जो शक्तिनगर के कवि गोपाल तिवारी को दिया जा रहा है वही श्री मिश्रा ने पिता जी द्वारा लिखित पुस्तक माटी महकी पुस्तक के पक्तियो श्रोताओं को सुनाया तथा तबला वादको ने मां वीणा वादिनी की प्रार्थना को सुनाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया इस कवि सम्मलेन में सिंगरौली जयंत से पहुंचे पंकज माणिक पाण्डेय ने कहा कि हर माता पिता अपने बच्चों को रामचरित मानस पाठ जरूर पढ़ाने की कोशिश करे और अच्छे अच्छे संस्कार डालने का प्रयास करे । वहीं आगे जीवन दर्शन पुस्तक का विमोचन किया गया जिसके लेखक विनय अवस्थी है वही सफल संचालन काशी विद्यापीठ कालेज के प्रोफेसर मानिक चंद्र पाण्डेय ने किया । इस मौके पर विवेकानंद स्कूल शक्ति नगर के प्रधानाचार्य रमाकांत पाण्डेय , पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी , सुरेश गिरी प्रखर , तबलावादक बृजेश शुक्ला , अमित मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV