सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य पर कार्य कर रही है भाजपा सरकार: कन्नौजिया
कहा-कांग्रेस की कोई रीती नीति नहीं, भाजपा फिर से मप्र में सरकार बनाएंगी

वैढ़न,सिंगरौली। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओ और मतदाताओं की नब्ज़ टटोलने भेजे गए उत्तर प्रदेश के महाराज गंज क्षेत्र के विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने अपने प्रवास के एक सप्ताह बाद आज कहा है कि कांग्रेस ने जो काम 55 साल में नहीं किया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 9 साल में कर दिखाया है. भाजपा कार्यालय में रविवार की सुबह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंगरौली विधानसभा के प्रवासी विधायक श्री कन्नौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कल्पनाओ को भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के सपनो को साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोई रीती नीति नहीं है वह लोगों के साथ भेदभाव करती रही है. लेकिन भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगो को गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भाजपा का लक्ष्य अंतिम छोर तक के गरीब का कल्याण करना है. उन्होंने कहा कि सिंगरौली के लोग अच्छे है, यहां विकास की हर कसर दूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का विधायक निर्वाचित होगा. महगाई के मुद्दे पर कहा कि लोगो कि आय के मुताबिक महगाई नहीं है, कांग्रेस की सरकार में गैस के लिए लम्बी लम्बी लाइने लगती थी, लेकिन अब इसकी समस्या नहीं है. सुबह गैस बुक कराई शाम को घर पहुंच गई।
गिनाया विकास कार्य: प्रवासी विधायक श्री कन्नौजिया ने सिंगरौली क्षेत्र में निर्माणाधीन सिंगरौलिया हवाई पट्टी, मेडिकल कालेज, माइनिंग इंजिनियरिंग कालेज, रिहन्द सिचाई परियोजना समेत अन्य विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता विकास कार्यों के कारण जनता के बीच पहुंच रहे है.
मंत्री मंडल मे सिंगरौली की उपेक्षा का मुद्दा उठाया: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिडिया के लोगो ने शिवराज सरकार के मंत्री मण्डल विस्तार में तीन बार के लगातार सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस को मन्त्री मण्डल में जगह नहीं दिए जाने के मुद्दे पर प्रवासी विधायक श्री कन्नौजिया ने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व का निर्णय है.
ऐ रहे मौजूद: इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता,सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, महामंत्री सुन्दर लाल शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिला उपाध्याय अरविन्द दुबे, आशा यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास शाह, विधानसभा सह संयोजक गिरिजा पाण्डेय, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंद्र चतुर्वेदी, तीयरा मण्डल अध्यक्ष एक तीस बैस, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, मिडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.