Uncategorized

सावन के अंतिम सोमवार को बीजपुर के जरहा में स्थित अजिरेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिर परिसर में लगा मेला, भण्डारे का हुआ आयोजन

 

वैढ़न,सिंगरौली।  भगवान भोलेनाथ का पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सिंगरौली जिले के समीपी सोनभद्र जिले के बीजपुर स्थित जरहा नाला के पास प्रकृति की मनोरम छटाओं के बीच बने भवान शिव के भव्य अजिरेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।


अजिरेश्वर मंदिर में दूर दराज से पहुचे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को प्रसाद चढ़ाया। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उन्हें भांग, धतुरा, विल्वपत्र तथा नारियल अर्पित किया। मंदिर समिति द्वारा सावन के अंतिम सोमवार पर ब्यापक प्रबंध किये गये थे। मंदिर परिसर में ही भव्य मेले का भी आयोजन किया गया जहां विभिन्न प्रकार की दुकाने सजी रहीं। मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ भगवान शिव को समर्पित नृत्य भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंदिर परिसर में ही भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया जहां हजरों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मंदिर परिसर में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करते देखे गये।

ज्ञात हो कि जरहा नाला के पास बनी प्राचीन मंदिर का बघेल कंस्ट्रक्शन द्वारा जिर्णोद्धार कराकर उसे भव्य रूप दिया गया है जिस कारण यहां दूर दराज से श्रद्धालु पूरे साल दर्शन करने के लिए आते हैं। सावन के महीने में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। पूरे सावन महीने में उक्त मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मप्र के समीप होने के कारण मप्र तथा उप्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में कई मंदिरों का निर्माण हुआ है जिसमें भगवान बजरंग बली, राधा कृष्ण, सरस्वती माता, दुर्गा माता, लक्ष्मी गणेश सहित अन्य देवताओं की मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV