Uncategorized

बैढ़न में 51 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ सह संगीत मय श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मलेन 15 अक्टूबर से: मदन गोपाल जी महाराज

कलश एवं शोभायात्रा 15 को और 23 अक्टूबर को विशाल भंडारा ,अखंड श्रीराम संकीर्तन 15 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक चलेगा

वैढऩ,सिंगरौली. जिला मुख्यालय बैढ़न बिलौजी स्थित एनसीएल ग्राउंड में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर सर्व जनमानस के कल्याणर्थ दिव्य एवं भव्य 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ सह संगीतमय श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मलेन का आयोजन किया गया है. एनसीएल ग्राउंड बिलौजी बैढ़न में चातुर्मास कर रहे मदन गोपाल जी महाराज मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर खड़िया ने बताया कि सिंगरौली जिले में अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन आयोजित किया गया है, जिसमे देशभर के धार्मिक स्थलों से जगत गुरू और चारों पीठो के महा मंडलेश्वर और राष्ट्रीय संतो का आगमन होगा. संत श्री मदन गोपाल जी महाराज ने बताया कि एन सी एल ग्राउंड बिलौजी में 15 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक अखंड श्रीराम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. मिथिला के कलाकारों द्वारा 15 से 23 अक्टूबर तक भव्य एवं आकर्षक श्री सीताराम विवाह महोत्सव आयोजित किया गया है. कलश एवं शोभायात्रा 15 अक्टूबर रविवार को निकाला जायेगा.इस पावन अवसर पर अनंत श्री विभूषित महंत श्री जगदीश दास जी महाराज, बड़ी छावनी पीठाधिश्वर श्रीधाम अयोध्या, श्रीमद जगतगुरु नाभा पीठाधिश्वर श्री स्वामी सुतिक्षण दास देवाचार्य जी महाराज नाभा पीठ सुदामा कुटी समेत देशभर के अन्य धार्मिक स्थलों से साधु संत पधारेंगे.जिला मुख्यालय बैढ़न बिलौजी में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मलेन और श्रीराम महायज्ञ में जिले भर के आम जनमानस से सहयोग की अपील की है.

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ ओपी राय, डॉ सुशील सिंह चंदेल, सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक सिंह, विजय लक्ष्मी शुक्ला, बबलू सिंह, नन्द चतुर्वेदी, संतोष तिवारी,सुरेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र पटेल, मोनू शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV