Uncategorizedमध्य प्रदेश

सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रो के हर एक विंदु की जानकारी से अवगत कराये: कलेक्टर

राजस्व एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियो को संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली।  विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते सेक्टर राजस्व एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियो की संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्म यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।

कुशल मास्टर ट्रेनर (एन.एल.एम.टी) डॉ एनपी प्रजापति एवं मोहम्मद मेहदी हसन अंशरी के द्वारा निर्वाचन के पूर्व सेक्टर अधिकारियो को अपने सेक्टर अंतर्गत स्थित मतदान केन्द्रों सहित अन्य पहलुओ के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। विदित हो कि जिले में शांतीपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से विधानसभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किये गये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो के साथ साथ राजस्व एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियो की प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आप सब को अपने अपने सेक्टरों में अहम जिम्मेदारी सौपी गई।

कलेक्टर ने कहा कि आपकी जबावदेही भी तय की गई है। संयुक्त रूप से अपने सेक्टर अंतर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करे साथ ही मतदान केन्द्र में पेयजल, विद्युत, रैम्प, बैठने की व्यवस्था मतदान केन्द्र तक पहुच मार्ग के साथ साथ नवीन मतदान केन्द्र यदि बनाये गये है तो इसकी जानकारी के साथ साथ मतदान केन्द्र की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी रखे। उन्होंने कहा कि आप सभी को इसके अलावा भी इन गतिविधियों की जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करनी होगी। संबंधित मतदान केन्द्रवार संचार सुविधा, गत निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत की जानकारी ईपिक रेशियो एवं जेंडर रेशियो के साथ साथ भौतिक स्थिति का क्षेत्रफल बरनेबल एवं क्रिटकल मतदान केन्द्रों की जानकारी के साथ साथ अपने सेक्टर की हर गतिविधियों की जानकारी तैयार कर तीन दिवस के अंदर अपने सेक्टर के आर.ओ को उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अपने सेक्टरवार संयुक्त रूप से आपस में एक ग्रुप बनाये ताकि आपसी जानकारी आसानी के साथ उपलंब्ध हो सके। निर्वाचन अधिकारी ने इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र के मतदाता सूची का भी अवलोकन करे अपने मतदान केन्द्र के बीएलओं का मोबाईल नम्बर एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं का नाम जोड़े जाने के लिए भी अपने सेक्टरो मे प्रेरित करे मतदाता सूची 11 सितम्बर तक दावे आपंत्तिया ली जायेगी। उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं को यह भी जानकारी उपलंब्ध कराये कि जिला स्तर पर नि:शुल्क काल सेंटर स्थापित किया गया है। जिले में 1950 पर काल कर निर्वाचन से जुड़ी कोई भी जानकारी जिले में दर्ज करा सकते है। जिला स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करे एवं मतदाताओं को जागृत करे आप निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करेगे। संबंधित क्षेत्रो के ऐसे गुण्डा बदमासो एवं धन बल डर भय का वातावरण करने वालो की गोपनीय सूची तैयार कर उपलंब्ध कराये। साथ ही उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेगे।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुये कहा कि अपने सेक्टरो का जिम्मेदारी पूर्वक भ्रमण करे तथा मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो के साथ ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करे जिनके द्वारा निर्वाचन के समय मतदाताओं में भय या आतंक पूर्व निर्वाचन के दौरान किया गया हो उसकी भी सूची तैयार करे। साथ ही इस बात का भी विशेष रूप से जानकारी तैयार करे कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परधि में किसी राजनैतिक दल का कार्यालय तो निर्मित नही है। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत के बार्डर सीमाओं का भी अवलोकन कर जानकारिया दिया जाना सुनिश्चित करे। अपने मतदान केन्द्रो की संचार सुविधा कि स्थिति क्या है किस कितनी दूरी पर लोकेशन प्राप्त होता है उस स्थलो का बारीकी के साथ जानकारी तैयार करे। ग्रुप कि गोपनीयता को आप सभी बनाये रखेगे। अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर चाही गई जानकारिया निर्धारित समय पर उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा भी निर्वाचन के पूर्व के तैयारियो के संबंध में उपस्थित प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण के दौरान हर विंदु के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान एसडीम सिंगरौली राजेश शुक्ला, एसडीम देवसर अखिलेश कुमार सिंह, चितरंगी एसडीम असवन राम चिरावन, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, एसडीओपी सिंगरौली कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी देवसर शांसक जैन, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन सहित तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एंव सेक्टर अधिकारी के दायित्व हेतु नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV