Uncategorizedमध्य प्रदेश

नियमित अभ्यास और अनुशासित रहने की भावना ही सुरक्षा का मूल मंत्र: सीआईएसएफ उप महानिरीक्षक

सीआईएसफ उप महा निरीक्षक कौशिक गांगुली द्वारा एनसीएल इकाई का किया त्रीदिवसीय निरीक्षण

 

वैढ़न,सिंगरौली। सुरक्षा को लेकर हमें हमेशा सजग रहना चाहिए , इसके लिए जरूरी है कि नियमित अभ्यास किया जाए।  हर जवान अपनी फिटनेस को बनाए रखना देश तथा स्वयं के लिए अति आवश्यक है।  देश की सुरक्षा सर्वोपरि है ।  आप जहां पर भी होते हैं, आपकी जिम्मेदारी वही शुरू हो जाती है।  नियमित अभ्यास और अनुशासित रहने की भावना ही सुरक्षा का मूल मंत्र है। उक्त बाते कहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पूर्वी क्षेत्र – ढ्ढढ्ढ मुख्यालय प्रयागराज के उप महानिरीक्षक कौशिक गांगुली ने। इस दौरान श्री गांगुली द्वारा एनसीएल सिंगरौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया।  श्री गांगुली ने जवानों की हौसला अफजाई की इस दौरान एनसीएल यूनिट के कमांडेंट श्री सुब्रत कुमार झा ने इकाई में उप महानिरीक्षक श्री गांगुली का स्वागत किया।  बल के जवानों द्वारा उप महानिरीक्षक के सम्मान में कार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के जवानों ने सुरक्षा तैयारी का किया प्रदर्शन

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक श्री गांगुली ने दोपहर के दौरान एनसीएल अम्लोरी परियोजना के एरिया महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार से खदान एवं उससे जुड़ी संसाधन के सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा करने के साथ आवश्यक जानकारी प्राप्त की परियोजना का भ्रमण करने के उपरांत सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश भी दिए साथ सही यूनिट के कमांडेंट श्री झा के साथ जरूरी संसाधनों और जवानों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं पर भी चर्चा की । वार्षिक निरीक्षण पर एनसीएल परियोजना अम्लोरी में इकाई का प्रजेंटेशन तथा क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण भी किया द्य इकाई के बल सदस्यों द्वारा सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर अपनी तैयारी को प्रदर्शित किया गया।  श्री गांगुली ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एनसीएल की सुरक्षा उपायों में किसी प्रकार की दीलाई नहीं वर्तनी जानी चाहिए यूनिट के अंतर्गत आने वाली इकाई प्रांगण बिना , झींगुरदा मैगजीन तथा जयंत अग्नि शमन शाखा में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा किसी प्रकार के आग से एनसीएल परियोजना तथा भारत सरकार के उपक्रमों के होने वाले नुकसान से बचने के लिए अग्नि शमन शाखा की तैयारी का जायजा लिया।

सुरक्षा निरीक्षण के साथ हुआ सैनिक सम्मेलन संयुक्त सम्मेलन में जवानों को किया प्रोत्साहित

उप महामहानिरीक्षक द्वारा एनसीएल परियोजना अम्लोरी के ऑफिसर क्लब में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी बिंदनगर एसएसटीपीपी शक्तिनगर तथा एनसीएल अम्लोरी इकाई का संयुक्त रूप से बल सदस्यों का सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए।  जिसमें उन्होंने बल सदस्यों को मिलने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं, स्वास्थ्य, देश के लिए भविष्य में आने वाले खतरों तथा उससे निपटने के उपाय एवं देश के महत्वपूर्ण उपक्रमों की सुरक्षा के बारे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्तव्य से अवगत कराए।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV