Uncategorized

अपहृत दीपक सोनी को कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित छुड़ाया

सोना खरीदने की लालच ने अटकाई जान, आरोपियों के पास से 03 अदद मोटरसायकल जप्त

वैढ़न,सिंगरौली।  अपहृत किये गये दीपक सोनी निवासी खाम्ह थाना मझौली जिला सीधी की पता तलाश करने हेतु मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा निर्देशित किया गया जो उक्त आदेश के पालन में शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते के द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी निरी. सुधेश तिवारी, थाना प्रभारी विंध्यनगर अनिल वाजपेयी , चौकी प्रभारी गोभा नीरज सिंह एवं थाना बैढ़न की पुलिस टीम, चौकी सासन की पुलिस टीम के कड़ी मेहनत से चंद घंटो में ही सिंगरौली पुलिस को सफलता मिली ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रामायण प्रसाद निवासी खाम्ह थाना मझौली जिला सीधी का हमराह रामप्रताप सिंह अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल के साथ चौकी उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट लिखाया कि आज दिनांक 17/09/2023 को मे दीपक सोनी की अल्टो कार से सीधी से रामगढ़ छत्तीगढ़ बोलेरो देखने हेतु जा रहा था मेरे साथ मे रामप्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल, तेजवली अगरिया, दीपक सोनी, बैढन आये बैढन में शंकर अगरिया मिला जो वह भी मेरे साथ रास्ता बताने हेतु अल्टो कार में बैठ गया था बैढन से हम सभी लोग शाम 8.00 बजे चले थे रात करीबन 09.40 बजे जब बरदघटा आम रोड पर पहुंचा था तो बाथरूम करने के लिये गाड़ी खडी कर दिया तब मेरे गाड़ी से तीन लोग बाथरूम करने हेतु उतरे थे जिसने मैं भी था उसी बीच मेरे साथ बाथरूम करने उतरे साथी दीपक सोनी एवं तेजवली अगरिया को जंगल तरफ से दो तीन अज्ञात व्यक्ति आये और दीपक सोनी एवं तेजवली अगरिया को जबरजस्ती जंगल तरफ लेकर चले गये। तेजवली का मोबाइल वाहन मे ही छूट गया था जिस पर फोन आया और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दो लाख रूपये फिरौती की मांग करने लगे तथा पैसा ना देने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दीपक सोनी को जान से मार डालने की धमकी दी गई।

मामला गंभीर होने की वजह से तत्काल पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर संज्ञान में लिया गया तथा मामले के फरियादी से पूंछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि हमारे गांव का तेजबली अगरिया जो कि बैढ़न में रहता था उसके द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे कुछ पहचान के हैं जिनको जमीन से सोना मिला है जिसको वो लोग बेचना चाहते हैं। 03 लाख रूपये में सोने की 6 बिस्किट बजन करीबन 600 ग्राम है। सस्ता सोना खरीदने की लालच में दिनांक 17/09/23 को एक कार से 6 लोग जिसमें रामायण प्रसाद साहू, रामप्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल ,दीपक सोनी एवं तेजबली अगरिया के साथ बैढ़न आये। बैढ़न में तेजबली अगरिया का लड़का शंकर अगरिया मिला रास्ता दिखाने के लिए 07 लोग उसी अल्टो कार से पूर्व में किये गये बात के अनुसार बरदघटा के पास पहुचकर जहां नकली सोना लेकर कुछ लोग आये तथा सोना का टुकड़ा चेक करने हेतु दिया गया तथा चेक करने पर ओरिजनल सोना होना पाया गया तथा वादानुसार आरोपियों के द्वारा 06 सोने की बिस्किट निकालकर फरियादी गणों को दिखाया गया, फरियादी गणों के द्वारा बोला गया कि हमलोग चारों सोने की बिस्किटों को चेक करने के बाद ही लेगें तथा आरोपीगणों के द्वारा बोला गया कि पहले पैसा दो तब हम लोग सोने की बिस्किट देगें इसी में मामला बिगड़ गया और सोना चेक करने के लिए लाये दीपक सोनी और पहले से आरोपियों के साथ मिले योजनानुसार तेजबली अगरिया को भी अपहरण करके ले गये तेजबली अगरिया का मोबाइल अल्टो कार में छोड़ दिये कुछ समय बाद तेजबली अगरिया की मोबाइल में फोन आया तथा बोला गया कि दीपक सोनी तुम्हारा साथी हमारे कब्जे में है अगर तुम दीपक सोनी को सही सलामत चाहते हो तो दो लाख रूपये दे दो नही तो दीपक सोनी को जान से मारकर खतम कर देगें तुम उसका चेहरा नही देख पाओगे, मामला काफी गंभीर होने की वजह से नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल सायबर टीम सिंगरौली को रात्रि मे सक्रिय किया गया तथा सायबर टीम सिंगरौली के सहयोग से आरोपियों के नंबरो के लोकेशन के आधार पर टीम गठित कर बलंगी पुलिस चौकी से संपर्क कर एवं सहयोग प्राप्त कर दो टीम तत्काल लोकेशन के आधार पर भेजा गया तथा लोकेशन नक्सल प्रभावित रसगंडा के घने जंगलों का था लेकिन नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तैयार की गई टीम के द्वारा तीन घंटा सघन सर्च आपरेशन चलाया गया दौरान सर्च आपरेशन के जंगल में आरोपियों के होने की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन जंगल काफी घना और रात्रि होने की वजह से आरोपीगण अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये तथा अपहरण सुदा दीपक सोनी दस्तयाब हुआ एवं जहां दीपक सोनी को रखा गया था वहां से आरोपीगणों के तीन मोटरसायकल बरामद हुआ एवं अन्य भौतिक साक्ष्य मिला, सही सलामत अपहरण दीपक सोनी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने में सिंगरौली पुलिस को सफलता मिली।

सम्पूर्ण कार्यवाही बाद फरियादी से घटना तोड़ मरोड़कर पुलिस को सूचना देने के संबंध में पूंछताछ किया गया जिसके द्वारा बताया गया कि वह घटना से काफी भयभीत हो गया था जिसकी वजह से वह इस प्रकार की सूचना पुलिस को दिया था। मामले के आरोपी अभी फरार हैं जिनको गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई है । जिन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस परस्ते, थाना प्रभारी बैढ़न सुधेश तिवारी, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी. अनिल वाजपेयी, चौकी प्रभारी गोभा उनि. नीरज सिंह, उनि. उदय करिहार , सउनि. अमित शर्मा, सउनि. के. पी. सिंह , प्रआर. मोहम्द कौशर, शिवम चौहान, पंकज चौहान, मनोज गौतम, संजय यादव, उमेश रावत, इस्लाम अंसारी चालक रामप्रताप बैस, पुलिस चौकी बलंगी के चौकी प्रभारी उनि. के.पी. सिंह, आर. अवधेश कुशवाहा, भोलाराम तिर्की एवं सायबर टीम सिंगरौली दीपक परस्ते, अमन जाटव, सोवाल वर्मा की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV