कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने जिले की तीनों विधानसभाओं की चुनाव संचालन समितियों की बैठकों को किया संबोधित
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का एक दिवसीय सांगठनिक दौरा सम्पन्न

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला तथा मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक राम लाल रौतैल अपने एक दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे तथा जिले की तीनो विधानसभाओं के चुनाव संचालन समितियों की क्रमवार बैठकों मे हिस्सा लिया। बैठकों मे मंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा प्राधिकरण अध्यक्ष, एवं विधानसभा चुनाव के जिला संयोजक गिरीश द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठकों की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की। बैठकों का औपचारिक शुभारंभ भारत मात, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ यथा स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने दिया। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठकों मे माननीय मंत्री जी ने चुनाव पूर्व निर्धारित समस्त तैयारियों की समीक्षा की तथा केंद्रीय कार्यालय एवं प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्धारित करणीय कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। चुनाव संचालन समिति के समस्त सदस्यों को निर्धारित दायित्वों पर शत प्रतिशत अमल करने के निर्देश माननीय मंत्री जी ने दिये। मंत्री जी ने कहा कि आचार संहिता लगने से पूर्व हमारी सारी मैदानी तैयारियां पूर्ण हो जानी चाहिए तथा शक्ति केंद्रों एवं मतदान केंद्रों तक संगठन के निर्धारित मापदंड पूर्ण हो जायें ये हमे सुनिश्चित करना है। बैठकों को संबोधित करते हुए कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतैल ने कहा कि समस्त जिला पदाधिकारी शक्ति केंद्रों के प्रभारी बन कर कार्य करें तथा मंडलों के पदाधिकारी मतदान केंद्र के प्रभारी के रूप मे जमीनी स्तर तक निर्धारित कार्यों पर नजर रखें।
बैठकों मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह, चंद्रिका वैश्य, आशा यादव, सरोज सिंह, अरविंद दुबे, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह,राज कुमार दुबे,लालपति साकेत, विधानसभा संयोजक सुरेंद्र सिंह वैश्य,गिरिजा पांडेय, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, विनोदचौबे, पूनम गुप्ता, बविता जैन, प्रवेंद्र धर द्विवेदी, ध्रुव सिंह,कोषाध्यक्ष हरिदास गुप्ता, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, मंडलअध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, संदीप चौबे, एक्तिस चंद्र वैश्य, संदीप झा, शारदाशर्मा, देवी प्रसाद वैश्य, प्रकाश नारायण जायसवाल, रविन्द्र पांडेय, रामनरेश शाह, राजू जायसवाल, गोविंद वैश्य, गजेन्द्र अग्रहरि, कमल किशोरगुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक राजीव तिवारी तथा समस्त चुनाव संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।