अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला पंचायत सभागार मे आयोजित हुआ वृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम

सिंगरौली। वैसे तो वृध्जनो का सम्मान हर दिन , हर समय हमारे मन मे होना चाहिए , लेकिन उनके प्रति मन मे छिपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए और बुजुर्गो के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है , इसलिए प्रति वर्ष 1 अक्टूबर का दिन अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप मे मनाया जाता है . इसी क्रम मे 1 अक्टूबर, 2023 को मध्य प्रदेश के समस्त जिलो सहित जिला सिंगरौली मे सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान मे जिला पंचायत मे अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया . अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के पश्चात मुख्य वक्ता देवसर विधायक श्री सुभाष रामचरित्र वर्मा, कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश , उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री अनुराग मोदी , ्रष्ठरू श्री अरविन्द कुमार झा , चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी श्री एस डी सिंह , सचिव डॉ डी के मिश्रा, ने अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये
देवसर विधायक श्री सुभाष रामचरित्र वर्मा ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये वृध्जनो जिनमे डॉ आर डी द्विवेदी ( मेडिकल डायरेक्टर ,ब्लड बैंक ), एवं अन्य वृद्धजन को माला पहनकर एवं शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया . सभी आगंतुको के लिए दोपहर मे स्वादिस्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी , इस अवसर पर कुछ वृध्जनो ने भजन एवं गीत गाकर लोगो को आनंदित किया एवं उनको आशीर्वचन दिया . कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अरुण कुमार परमार ने वृध्जनो के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए समाज मे उनकी उपयोगिता और समाज का उनके प्रति कर्त्तव्य के बारे मे बताया . श्री अरुण कुमार परमार ने सिंगरौली जिले के वृध्जनो को अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की अपनी मंशा के बारे मे बताया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने सभी बुजुर्गो को प्रणाम करते हुए कहा की हम लोग आज जो भी है , वो बुजुर्गो के आशीर्वाद और उनके सहयोग की बदौलत है . हम सभी को अपने संस्कार और नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए वृध्जनो को सम्मानित जीवन एवं व्यवहार सुनिश्चित करना चाहिए। उपसंचालक श्री अनुराग मोदी ने मध्य प्रदेश शासन की वृध्जनो हेतु लागु योजनाओ के बारे मे बताया और वृध्जनो को शासन की समस्त योजनाओ का लाभ देने के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया. इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली के चेयरमैन श्री एस डी सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए बताया की हम सभी लोगो को कभी भी वृद्ध नहीं मानना चाहिए और कुछ ना कुछ गतिविधि करते रहना चाहिए. ताकि हम लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे .सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ डी के मिश्रा एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी ने वृध्जनो को स्वास्थ्य रहने के तरीके एवं उनके प्रभाव के बारे मे बताया। इस कार्यक्रम मे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं रेडक्रॉस के केंद्रीय कार्यालय के समस्त सेवायुक्त , सामाजिक न्याय के सभी समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी , और जिला पंचायत के कर्मचारियो ने सक्रिय योगदान दिया।