Uncategorized

परियोजना प्रमुख संजीव कुमार रुबरू हुये मीडिया प्रतिनिधियों से

सिंगरौली। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में शनिवार को शिवालिक अतिथि गृह में स्टेशन प्रबंधन के तत्वावधान में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) की वार्ता हर्षपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री संजीव कुमार नें मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बड़े ही सहजतापूर्ण एवं तार्किक ढंग से देते हुये कहा कि रिहंद स्टेशन के कर्मियों एवं अधिकारियों में विषम से विषम परिस्थितियों में भी चुनौती स्वीकार करने की क्षमता है। उन्होने कहा कि यह स्टेशन 500 मेगावाट से शुरू होकर आज 3000 मेगावाट उत्पादन की क्षमता वाला स्टेशन बन गया है। एनटीपीसी रिहंद ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अक्टूबर 2023 तक 13635 एमयू उत्पादन 90.61त्न पीएलएफ़ पर किया है।

देश में सयंत्रों से बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनटीपीसी रिहंद नें एक अभिनव पहल करते हुये संयंत्र से उत्सर्जित सल्फर डाइऑक्साइड को वायुमंडल में न जाने देने के लिए एफ़जीडी की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। परियोजना प्रमुख श्री संजीव कुमार नें रिहंद की गतिविधियों,संयंत्र की उपलब्धियों एवं सीएसआर तथा सामाजिक गतिविधियों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। श्री संजीव कुमार नें बताया किरिहंदउत्तर प्रदेश का सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला विद्युत संयंत्र है, जहां कोयला द्वारा बिजली का कुल 3000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। श्री संजीव ने बताया कि रिहंद विद्युत उत्पादन के साथ-साथ 90.61त्न पीएलएफ़, उपलब्धता पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाए हुये है। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रयासों की चर्चा करते हुये परियोजना प्रमुख नें बताया कि रिहंद पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह समर्पित है और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए रिहंद द्वारा अब तक मियावाकी पद्धति से 18500से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है, जिससे संयंत्र क्षेत्र तथा आस-पास में हरियाली व्याप्त है।साथ ही एनटीपीसी रिहंद में 20 मेगा वाट सोलर संयंत्र की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है।
संयंत्र से उत्सर्जित फ़्लाइ ऐश के उपयोग को चुनौती बताते हुये परियोजना प्रमुख ने कहा कि ऊर्जा संयंत्रों के लिए फ़्लाइ ऐश की शत-प्रतिशत उपयोगिता का लक्ष्य बनाते हुये उत्सर्जित राख़ का 71.39त्न प्रतिशत विभिन्न स्थानो में जैसे-सीमेंट उद्योग, राष्ट्रीय निर्माण कार्यों सहित ऐश ब्रीक्स में उपयोग कर रहा है।

परियोजना प्रमुख ने सीएसआर गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि रिहंद ग्रामीणो एवं विस्थापितों के जनकल्याण के लिए समर्पित है । रिहंदग्रामीणों एवं विस्थापितों को बुनियादी सुविधाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, सामुदायिक भवन के लिए संकल्पित है, जिससे ग्रामीणों एवं विस्थापितों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि एनटीपीसी रिहंद द्वारा सेवाकुंज आश्रम, चपकी में अध्ययनरत जनजातीय छात्रों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसमें से कुछ बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। इसके पूर्व वरिष्ठ प्रबन्धक (पी एंड एस) श्री के कार्तिक द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद के परफ़ोर्मेंस एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सोनभद्र के मुख्यालय रावट्सगंज , रेनूकूट ,बीजपुर , अनपरा , सिंगरौली एवं वैढ़न आदि स्थानों के मीडिया प्रतिनिधिगण ,महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री पी बी परांजपे, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री आर.एन सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री एस के श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एस एस प्रधान,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान,वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी) श्री राघवेंद्र नारायण) आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV