Uncategorized

बेटे की मौत से दुखी माॅ जलती चिता पर कूदी, गंभीर रूप से झुलसी

मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में एक मां अपने बेटे की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी जलती चिता में कूद गई. हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गई थी।

मामला सुखासन पंचायत के शिवदयालपुर का है. यहां सोमवार की रात सिकेंद्र यादव के बेटे करण ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी. दोपहर में शव का दाह संस्कार कर सभी लोग लौट आये। करण की मां किसी तरह घर से निकलीं और शव पूरी तरह जलने से पहले श्मशान पहुंच गईं. हालांकि इसी बीच गांव के कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गयी और वे भी उसके पीछे हो लिये.

महिला ने घाट पर अपने बेटे की जलती हुई चिता देखी और खुद ही चिता में कूद गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और बड़ी मुश्किल से उसे चिता से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला 60 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है, स्थिति गंभीर है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV