लंबे समय से फरार निगरानी बदमाश को बरगवां पुलिस कोरेक्स और कट्टा के साथ पकड़ा, एक अन्य आरोपी भी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार

सिंगरौली। 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मो यूसुफ कुरैशी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस धीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन सिंगरौली पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। मंगलवार के दिन बरगवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ओडगडी का छोटेलाल उर्फ रोहित साकेत पिता विश्वनाथ साकेत, ओडगडी तिराहा के पास अवैध कफ सिरफ कोरेक्स एक झोले मे रखकर बिक्री कर रहा है तथा साथ मे कट्टा भी रखता है।
सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक एस. के. दुबे हमराही स्टाफ एवं मौके के गवाहों के साथ रवाना होकर नाकाबंदी, घेराब कर आरोपी छोटेलाल साकेत के कब्जे से 12 शीशी अवैध मादक पदार्थ प्रतिबंधित कोडीन युक्त ऑनरेक्स सिरफ तथा 01 नग अवैध देशी कट्टा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस एवं 01 नग खोखा कुल कीमती 9,800 रूपये का जब्त किया गया है। आरोपी थाना का निगरानीसुदा बदमाश है, जो विगत करीबन 01 वर्ष से फरार चल रहा था। इसके विरूद्ध थाना बरगवां एवं अन्य थानो में करीबन 20 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी छोटेलाल साकेत के विरूद्ध थाना बरगवॉ एवं माड़ा मे गिरफ्तारी वारंट एवं थाना मोरवा मे 01 स्थाई वारंट लंबित है। जो उक्त प्रकरणों मे भी फरारी काट रहा था तथा पूर्व में जिला बदर भी काट चुका है। आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अपराध क. 978 / 2023 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, 8 / 21 एन. डी. पी.एस. एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीन न्यायालय पेश किया गया । आरोपी की अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए एन.एस.ए. की भी कार्यवाही शीघ्र की जावेगी।
मंगलवार को ही मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मझिगवॉ का त्रिलोकीनाथ केशरवानी, एक सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले में प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरफ अपने घर के सामने बिक्री हेतु लेकर खड़ा है। सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु स.उ.नि. कृष्णेन्द्र सिंह हमराही स्टाफ एवं मौके के गवाहो के साथ रवाना होकर नाकाबंदी, घेराबन्दी कर आरोपी त्रिलोकीनाथ केशरवानी पिता पुरुषोत्तमदास केशरवानी उम्र 57 वर्ष सा. मझिगवा थाना बरगवाँ के कब्जे से 12 शीशी अवैध मादक पदार्थ प्रतिबंधित कोडीन युक्त ऑनरेक्स सिरफ कीमती 1800 /- रूपये का जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अपराध क. 979 / 2023 धारा 8 / 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर जे0आर0 पर माननीन न्यायालय पेश किया गया। उक्त आरोपी आदतन अपराधी है। उल्लेखनीय है कि इसी माह इसके लडके आदतन अपराधी तथा थाना के निगरानी बदमाश सोनू उर्फ राजाबाबू केशरी को भी अवैध कोडीन युक्त ऑनरेक्स कफ सिरफ बिक्री करते हुए पकड़ा गया था जो अभी जेल मे निरूद्ध है।
उक्त कार्यवाही बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक एस. के. दुबे, सहायक उपनिरीक्षक. कृष्णेन्द्र सिंह, साहबलाल सिंह, विशेषर प्रसाद साकेत, पंकज सिंह, अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, राजकुमार विश्वकर्मा, केडी कुशवाहा, महिला प्रधान आरक्षक रामकली पनिका, आरक्षक विकेश सिंह, कौशलेन्द्र रावत, श्यामलाल प्रजापति, औरिस गुर्जर, अरविन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।